गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान के साथ ही दान-पुण्य भी किया जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य के पापों से मुक्ति मिल जाती है। गंगा दशहरा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है।
चंदपा क्षेत्र के गाँव ककोडी में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर ग्रामीणों ने हलुआ चना व शर्बत का प्रसादी वितरण किया। नन्हे मुन्ने बच्चों में शर्बत बॉटने की होड़ लगी रही।आने जाने वाले राहगीरों को रोक- रोककर प्रसाद दिया। श्रद्धालुओं में प्रमुख रूप से ओमवीर शर्मा,करन सविता,बोता सविता,संदीप गोस्वामी, ठाकुर भोला आदि लोगों का सहयोग रहा।