spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरसगांव को मिला नया ग्राम प्रधान हुआ स्वागत

गांव को मिला नया ग्राम प्रधान हुआ स्वागत

हाथरस चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी परती बनारसी के ग्राम प्रधान भूरी सिंह का आकस्मिक निधन हो जाने के चलते ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया था आज सभी सदस्यों की वोटिंग द्वारा गांव में नवयुक्त प्रधान की नियुक्ति हुई नवयुक्त प्रधान के रूप में ग्रामवासियों को अनिल कुमार राणा प्रधान रूप में मिले ग्रामवासियों ने अनिल कुमार राणा को ग्राम प्रधान बनने पर बधाई दी और फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया

पत्रकार अनूप भारव्दाज

Previous article
राजस्व ने खाली कराई गई सीलिंग की भूमि, प्रधान प्रतिनिधि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण वीरेंद्र गुप्ता पलिया कलां खीरी । थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम घोला में भू माफियाओं द्वारा कब्ज़ा की हुई जगह को पलिया तहसील की राजस्व टीम ने निरिक्षण कर भू माफियाओं को सीलिंग की जमीन से खदेड़ लिया लेकिन मामला यहीं नहीं रूका आपकों बता दें कि पूर्व के दिनों में खदेड़े गए भू माफियाओं ने घोला प्रधान प्रतिनिधि को धमकी देते हुए कहा था कि फिर से इस भूमि पर कब्जा करेंगे यही कारण था कि अभी हाल ही के दिनो भू माफियाओं ने संयत्र के तहत सीलिंग की भूमि पर कब्जा करने के लिए जैसे ही साज़िश रची गई फौरन गांव वासियों ने इसकी सूचना घोला प्रधान प्रतिनिधि को दी तभी गांव वासियों को आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को इसके बारे में बताया और उस सीलिंग की भूमि को बचाने के लिए उस पर फलदार वृक्षारोपण कर मामले को शांत कराया इस दौरान संघ और गांव के सैकड़ों लोगों ने अपने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस भी मनाया इस दौरान ग्राम प्रधान घोला प्रतिनिधि जोगराजसिंह ग्रामीण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments