हाथरस चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी परती बनारसी के ग्राम प्रधान भूरी सिंह का आकस्मिक निधन हो जाने के चलते ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया था आज सभी सदस्यों की वोटिंग द्वारा गांव में नवयुक्त प्रधान की नियुक्ति हुई नवयुक्त प्रधान के रूप में ग्रामवासियों को अनिल कुमार राणा प्रधान रूप में मिले ग्रामवासियों ने अनिल कुमार राणा को ग्राम प्रधान बनने पर बधाई दी और फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया
पत्रकार अनूप भारव्दाज