spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरसग्राम पंचायत कटैलिया में, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के नमामि गंगे...

ग्राम पंचायत कटैलिया में, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व ग्राम प्रधान विनीत राणा की अध्यक्षता में गांव मे हुए बैठक

दिनांक 10-06- 2023 दिन शनिवार को ग्राम पंचायत कटैलिया में, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश, द्वारा जल जीवन मिशन “हर घर जल योजनातर्गत” ग्राम पंचायत स्तरीय जन जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से ग्राम प्रधान विनीत राणा की अध्यक्षता में गांव की अनेक महिलाओं के साथ बैठक की गई जिसमें जल जीवन मिशन से आए हुए एक्सपर्टो ने जल का महत्व और उसके उपयोग के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि” जल ही जीवन” है “जल है तो कल” है! इसलिए पानी को कम से कम व्यर्थ बिगड़ने दें पानी को ज्यादा से बचाने की कोशिश करें जिससे कि हमें शुद्ध पीने योग्य पानी मिल सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बच सकें और उन्होंने लगातार घटते हुए जल के भू-गर्भ स्तर के प्रति जागरूक करते हुए पानी के बचाव और उसके संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्राम पंचायत के 5-सरकारी नलों का पानी लेकर उनकी जांच की गयी तथा गाँव की सभी महिलाओं द्वारा अपने अपने घरों से पानी मंगवा कर उनका परीक्षण किया और पानी की गुणवत्ता की जांच कर उन्हें उसके बारे में बताया गया तथा जिनका सैंपल फैल आया उनको उस पानी को न पीने की हिदायत दी गई और साथ ही दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों से भी अवगत कराया!
इसी कड़ी में ग्राम प्रधान विनीत राणा ने बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं को पानी के प्रति जागरूक करते हुए आदतों में सुधार व व्यवहार परिवर्तन करने के लिए कहा और बताया कि अगर हमने पानी की व्यर्थ बर्बादी के लिए अपनी आदतों में सुधार नहीं किया तो आने वाले समय में पानी के लिए युद्ध होगा अतः पानी का अधिक से अधिक सदुपयोग करें!
बैठक में भाग लेने वालों में। अजीत राना, सरनाम सिंह, श्याम सिसोदिया, शकीला खानम, अंजली भारती, सीमा देवी, नीलम राना, बेबी देवी, राधा देवी, गुड्डी देवी आदि!

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments