आजादी का अमृत महोत्सव
चंदपा स्थित बीएसएनएल के 151 फुट ऊंचे टावर पर चढ कर युवक ने लगाया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा मौके पर मौजूद युवाओं ने युवक का बढ़ाया हौसला जहां युवक योगेश कुमार ने तिरंगा फहराया वहीं भारत माता की जयकारों से गूंजा क्षेत्र मौके पर मौजूद एडवोकेट लवकुश भारद्वाज सनी तेहरिया पंडित तारा चंद्र शास्त्री सागर भारद्वाज कालू पंडित अन्नू अनूप भारव्दाज डाक्टर मलिक नितिन पंकज मौजूद थे जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व युवाओं ने 11 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा गया