ब्रेकिंग हाथरस
*चंदपा पर ट्रक और डीसीएम में हुई भीषण भिड़ंत, डीसीएम ड्राइवर फसा केविन में, पुलिस बचाव कार्य में जुटी।*
*हाथरस* चंदपा आरबी कोल्ड के पास तेज रफ्तार डीसीएम वह ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर ट्रक चालक बंटी पुत्र रामजीलाल निवासी भोला सहपऊ राजस्थान हाथरस से चना खलाकर लौट रहा था और क्लीनर गिर्राज पुत्र रामकिशोर निवासी मुरैना साथ था हाथरस से ट्रक को लेकर आगरा की तरफ जा रहे थे वही आगरा की तरफ से एक डीसीएम मिनी ट्रक हाथरस की तरफ आ रहा था जो कि लोड था जब यह दोनों गाड़ी चंदपा गांव के पास पहुंची अचानक आमने सामने से दोनों की टक्कर हो गई जहां ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए वही डीसीएम मिनी ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंसा रह गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल बचाव कार्य करते हुए ट्रक के घायल कंडक्टर ड्राइवर को उपचार के लिए भिजवाया जिला अस्पताल वहीं फसे हुए डीसीएम चालक को केबिन में से निकालने के प्रयास में जुटी पुलिस काफी मशक्कत के बाद डीसीएम चालक के शव को आधे घंटे बाद केविन से निकाल कर भेजा अस्पताल तो वही रोड पर दोनों तरफ बाहनों की लंबी कतार लग गई मृतक डीसीएम चालक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस