Pragati Bhaarat:
चंद्रयान-3 ने चांद की पहली तस्वीर भेजी है. भारत का चंद्रयान-3 पांच अगस्त को चांद की कक्षा में प्रवेश कर चुका है.
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के स्पेस सेंटर से 14 जुलाई को इसे लॉन्च किया गया था. जब ये स्पेसक्राफ़्ट चांद की कक्षा में प्रवेश कर रहा था तो चांद ऐसा दिख रहा था.
इस मिशन के लिए 23 अगस्त सबसे अहम तारीख है. इसी दिन चंद्रयान को साउथ पोल पर सॉफ़्ट लैंडिंग करनी है sabhar BBC.COM