दिनांक 15.10.2022 व 16.10.2022 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा जनपद में 15 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक) में सम्पन्न होना प्रस्तावित है । उक्त परीक्षा में कुल 27648 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें दिनांक 15.10.2022 को प्रथम पाली में 6912 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 6912 परीक्षार्थी तथा दिनांक 16.10.2022 को प्रथम पाली में 6912 व द्धितीय पाली में 6912 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें । पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री देवेश पाण्डेय के निर्देशन में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है तथा परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करते हुये सेक्टर पुलिस अधिकारी व स्टेटिक पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है जिनके द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर निरन्तर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा ।
(2) उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 15 परीक्षा केन्द्रो को 05 सेक्टरो में विभाजित किया गया तथा परीक्षा प्रबन्धन में कुल 02 प्रभारी निरीक्षक, 15 निरीक्षक, 50 उपनिरीक्षक, 104 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 36 महिला आरक्षी तथा 36 होमगार्डस की परीक्षा केन्द्रो पर ड्यूटी लगाई गई है । उक्त परीक्षा के शान्तिपूर्ण व सफल संचालन हेतु जनपद के प्रत्येक 15 परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षक स्तर के अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है, जिनके साथ पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है । विषम परिस्थितियों हेतु 02 क्यूआरटी को रिजर्व में रखा गया है ।
(3) मुख्य चौराहो पर फिक्स पिकेट ड्युटी की व्यवस्था की गई है जहाँ पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है । पिकेट ड्यूटी हेतु लगाये कर्मचारी परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त आने जाने वाले विभिन्न परीक्षार्थियों व अभिभावको को समुचित मार्गदर्शन देगे तथा यातायाता व्यवस्था को सुचारु रुप से चलायेगे । परीक्षार्थियों के आवागमन के दृष्टिगत जी0आर0पी0 एवं आर0पी0एफ0 से समन्वय स्थापित कर ट्रेन के आने-जाने के समय रेलवे स्टेशनों के आस-पास पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुये सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।