spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशडीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शिकायतों का गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण करें अफसर, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह

राजू शुक्ला

लखीमपुर खीरी । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में वर्ष 2023 माह जनवरी के प्रथम शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील मोहम्मदी के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ इस अवसर पर डीएम ने एसपी संजीव सुमन सीडीओ अनिल सिंह सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई की गुणवत्ता परक समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदन शीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाए डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जन सुनवाई में आने वाले सभी गरीब ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाए तथा उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभांवित भी किया जाए डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस की पंजिका का अवलोकन कर गत संपूर्ण समाधान दिवसो में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर शिकायतकर्ताओ से फोन पर फीडबैक प्राप्त किया साथ ही एसपी संजीव सुमन ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये जिसमें 09 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 26 पुलिस 08, विकास 11, नगर निकाय 03, आपूर्ति 05 एवं चकबंदी व पंचायती राज के दो-दो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिन्हें पृष्ठाकिंत कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया इसमें डीडीओ अरविंद कुमार एसडीएम पंकज श्रीवास्तव सीओ अरविंद वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जरुरतमंद फरियादियों को डीएम ने बांटे कंबल

शनिवार की सुबह सर्द मौसम में डीएम के संपूर्ण समाधान दिवस मोहम्मदी में जन सुनवाई में आने वाले निर्धन असहाय व निराश्रित दिव्याग कई फरियादियों को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सर्व प्रथम कम्बल ओढ़ाया फिर उनकी फरियाद को सुना फरियादी को कम्बल भेंट कर समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियो को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

धौरहरा में एडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शनिवार को तहसील धौरहरा में एडीएम (वि/रा) संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ इसमें एएसपी डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम धीरेंद्र सिंह सीओ सहित बड़ी संख्या में तहसील ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये जिसमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस धौरहरा में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र को पृष्ठाकिंत कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments