Pragati Bhaarat:
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने सोमवार रात हरियाणा के अंबाला से एक ट्रक लिया। वह दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले ट्विटर यूजर्स ने कहा कि राहुल गांधी रात में काम करने वाले भारी वाहन चालकों के सामने आने वाली समस्याओं को समझने के लिए ट्रक में सवार हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबाला के पास एक ट्रक स्टॉप पर राहुल गांधी के वीडियो भी पोस्ट किए।
Rahul Gandhi Ji near Ambala at late Night during his meeting with truck drivers and riding along with them on truck ❤️#RahulGandhi pic.twitter.com/NBVpQOW2ld
— Jayvardhan Singh Rathore 🇮🇳 (@JaySinghINC) May 23, 2023
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि वीडियो कल रात का है। लेकिन चूंकि कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, इसलिए राहुल गांधी जाहिर तौर पर शिमला जा रहे हैं, जहां प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ हैं।
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्रक के अंदर बैठे Rahul Gandhi के समर्थकों का हाथ हिलाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया। एनएच 1 पर ट्रक की सवारी करते समय केवल Rahul Gandhi ही ट्रक चालकों से उनकी समस्याओं को जानने के लिए पहुंच सकते हैं, ”कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया।
ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिये उनके बीच पँहुच जाना और फिर उनके साथ #NH1 पर ट्रक की सवारी करते हुए उनसे बातें करना, ये सिर्फ राहुल गॉंधी ही कर सकते हैं।
कमाल करते हैं आप राहुल जी।@RahulGandhi pic.twitter.com/s2iFTQ1pPw— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 23, 2023