spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरसथाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की...

थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटरसाईकिल बरामद

सराहनीय कार्य :- थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 03 मोटरसाईकिल बरामद-

दिनांक 12.12.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे/निशादेही पर चोरी की 03 मोटरसाईकिल बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग संयुक्त रुप से व अकेले भी जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों के अस्पताल/बैंक व भीड़ भाड़ वाले स्थान व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से मोटरसाईकिलें चोरी कर लेते है । इसके बाद मोटरसाईकिलों को सस्ते दामो पर बेच देते है तथा प्राप्त पैसे आपस में बांटकर अपने सुख सुविधाओं पर खर्च करते है । इसी तरह दिनांक 09.12.2021 व दिनांक 11.12.2021 को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला कुंवरजी व जनसेवा केन्द्र से हम लोगो ने 02 मोटरसाईकिल चोरी की थी एवं 01 मोटरसाइकिल जनपद मथुरा से चोरी की थी, जो बरामद करायी है ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. अमित कुमार उर्फ टोंटा पुत्र पप्पू सिंह निवासी नगला तुन्दला थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
2. धर्मेन्द्र सोलंकी पुत्र गीतम सिंह निवासी नगौडा थाना राया जनपद मथुरा ।

बरामदगी का विवरण-
1. मोटरसाइकिल हीरो होण्डा HF डीलक्स (रंग लाल व सिल्वर) नं0 UP 86 F 8858 चेसिस नं0-MBLHA11EH99F05689, इंजन नं0-HA11EA99F38268 ।
2. मोटरसाइकिल हीरो पेंशन प्रो (रंग काला गहरा ग्रे) नं0 UP 85 AQ 1982, चेसिस नं0-MBLHA10BJEGK12242 व इंन्जन नं0 HA10ETEGK10725 ।
3. मोटरसाइकिल विक्रान्ता (रंग लाल काला) नं0- UP 86 U 9663, चेसिस नं0 MD2A74BZ9GRE33998, इंजन नं0 JHZRGE83721 ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित कुमार उर्फ टोंटा उपरोक्त –
1. मु0अ0सं0 172/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
2. मु0अ0सं0 435/21 धारा 379 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त धर्मेन्द्र सोलंकी उपरोक्त –
1. मु0अ0सं0 435/21 धारा 379 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम–
1. प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
2. उ0नि0 अरुण कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
2. उ0नि0 देवेनद्र कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
3. उ0नि0 महताब हसन थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
4. है0का0 426 विजय नागर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
5. है0का0 58 ओमवीर सिंह थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
6. का0 235 आशीष राजोरिया थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
7. का0 670 वीकेश कुमार थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments