Home उत्तर प्रदेश हाथरस दिनांक 21/08/2022 को रजक महासभा की बैठक प्रभु दयाल भारती पूर्व शिविर अध्यक्ष के आवास पर हुई

दिनांक 21/08/2022 को रजक महासभा की बैठक प्रभु दयाल भारती पूर्व शिविर अध्यक्ष के आवास पर हुई

0
दिनांक 21/08/2022 को रजक महासभा की  बैठक प्रभु दयाल भारती पूर्व शिविर अध्यक्ष के आवास पर हुई

दिनांक 21/08/2022 को रजक महासभा की एक बैठक प्रभु दयाल भारती पूर्व शिविर अध्यक्ष के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता मास्टर राम प्रसाद दिवाकर ने की सभा में निर्णय लिया गया के 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद जिला अध्यक्ष का चयन होना था जिला अध्यक्ष रमेश भारती पूर्व बैंक मैनेजर के स्थान पर मुकेश कुमार दिवाकर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया सभी ने एक राय होकर सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष का चुनाव सहमति प्रदान की जिला अध्यक्ष पद के लिए सादाबाद तहसील गांव रेपुरा निवासी मुकेश कुमार दिवाकर पूर्व प्रधान को नियुक्त किया गया। तथा दाऊजी महाराज के 111वे लख्खी मेला प्रांगण में लगने वाले शिविर अध्यक्ष उदयवीर सिंह दिवाकर गांव तिपरस तथा नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दिवाकर गांव चिंतापुर की नियुक्ति की और उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया समाज के लोगों ने नौजवानों से उम्मीद की है कि समाज को जोड़ने का कार्य करे
तथा संचालन करता मास्टर अजय पाल दिवाकर बैठक में मुख्य अतिथि रामनारायण काके पूर्व जिलाध्यक्ष रजक महासभा कन्हैयालाल भारती अतर सिंह वर्मा प्रबंधक परसारा इंटर कॉलेज शिवदयाल पहलवान अशोक कुमार दिवाकर टिंकू जी हाकम सिंह दिवाकर वीरेंद्र सिंह दिवाकर राजा राम दिवाकर राधा कृष्ण दिवाकर दिनेश भारती विनोद भारती साहूकार दिवाकर एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद पूर्व सभासद योगेश कुमार दिवाकर जय वीर सिंह दिवाकर मुकेश कुमार दिवाकर मुन्ना लाल दिवाकर सतीश कुमार प्रवक्ता पिंटू दिवाकर विष्णु दयाल बाबूजी राधेश्याम कह दिया जी नत्थी लाल दिवाकर सुनहरी लाल बाबा टेंट वाले सेवंतीलाल भारती आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here