spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदिन दहाड़े हुई लूट- तीन बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले...

दिन दहाड़े हुई लूट- तीन बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

दिन दहाड़े हुई लूट- तीन बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं इसका उदाहरण सुबह के समय लूट की घटना ने उजागर कर दिया आपको बता दें कि नगर के महोल्ला बाजार 1 में तीन लूटेरे बाइक पर सवार होकर आए और महिला इंदिरा श्रीवास्तव के गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए इस घटना से जहां महिलाएं डरी सहमी है वही पुलिस की गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से यह घटनाएं घटित हुई है उससे पुलिस तथा प्रशासन के गस्त की पोल खुल गई है एक तरफ बडे बड़े कानून व्यवस्था की दुहाई देने वालीं सरकार में पुलिस की लापवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहीं हैं रविवार को सुबह साढ़े छः बजे खाली रास्ते का सहारा लेकर लुटेरों ने बाज़ार निवासी 1 निवासी 70 वर्षीय इंदिरा श्रीवास्तव की लगभग 80000 मुल्य की सोने की चेन लूट कर वारदात को अंजाम दे दिया पीड़ित महिला से जानकारी लेने पर बताया कि किसी काम से बमनगर जा रही थी जैसे ही सुबह घर से निकली और नजदीक मस्जिद के पास पहुंची तभी एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने नजदीक आते ही बुजुर्ग महिला के गले पर झपटा मारा और धक्का देकर फौरन फरार हो गए महिला के गले से चैन खींचने से निशान पड़ गए इस तरह की मुख्य सड़क पर लूट की घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं।

Previous article
Next article
राजस्व ने खाली कराई गई सीलिंग की भूमि, प्रधान प्रतिनिधि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण वीरेंद्र गुप्ता पलिया कलां खीरी । थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम घोला में भू माफियाओं द्वारा कब्ज़ा की हुई जगह को पलिया तहसील की राजस्व टीम ने निरिक्षण कर भू माफियाओं को सीलिंग की जमीन से खदेड़ लिया लेकिन मामला यहीं नहीं रूका आपकों बता दें कि पूर्व के दिनों में खदेड़े गए भू माफियाओं ने घोला प्रधान प्रतिनिधि को धमकी देते हुए कहा था कि फिर से इस भूमि पर कब्जा करेंगे यही कारण था कि अभी हाल ही के दिनो भू माफियाओं ने संयत्र के तहत सीलिंग की भूमि पर कब्जा करने के लिए जैसे ही साज़िश रची गई फौरन गांव वासियों ने इसकी सूचना घोला प्रधान प्रतिनिधि को दी तभी गांव वासियों को आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को इसके बारे में बताया और उस सीलिंग की भूमि को बचाने के लिए उस पर फलदार वृक्षारोपण कर मामले को शांत कराया इस दौरान संघ और गांव के सैकड़ों लोगों ने अपने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस भी मनाया इस दौरान ग्राम प्रधान घोला प्रतिनिधि जोगराजसिंह ग्रामीण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments