spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशनहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं,चार के शव बरामद*

नहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं,चार के शव बरामद*

 

*नहाते समय पांच किशोरियां ड्रेन में डूबीं,चार के शव बरामद*

सुलतानपुर-जयसिंहपुर के पेमापुर में आज बड़ी घटना हो गई। गांव के बगल से गुजरी कूरेभार ड्रेन में पांच किशोरियां डूब गईं। ग्रामीणों ने चार के शव निकाल लिए जबकि एक लापता है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी है। उक्त गांव के बगल से कूरेभार ड्रेन गुजरी है। इसी में नहाते समय पांच बच्चियां गहरे पानी मे जाने की वजह से डूब गईं। साथ गईं अन्य बच्चियों ने भागकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।कई लोग ड्रेन में उतरे। आशमीन (15)वर्ष,आशिया (15)वर्ष,नन्दिनी (14)वर्ष,अनजान (13)वर्ष का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। खुशी (13)वर्ष की तलाश जारी है। मौके पर एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। इन्होंने बताया की बच्चियां नट बिरादरी की हैं। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments