A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरसनिस्वार्थ सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल को मिला रक्तदाता सम्मान

निस्वार्थ सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल को मिला रक्तदाता सम्मान

हाथरस की निस्वार्थ सेवा संस्थान,जो कि लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर,लोगों को प्रेरित करते हैं, स्वयं तो रक्तदान करते ही हैं और लोगों से भी रक्तदान करवाते हैं। ऐसे में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल को 18 से 30 वर्ष की उम्र में 25 से अधिक बार रक्तदान करने के लिए पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम राज्य रक्त संचरण परिषद ,उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें नितिन अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हाथरस और आसपास के जिले में सिर्फ निस्वार्थ सेवा संस्थान को इस नेक कार्य के लिए चुना गयाl
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के स्वरूप में रही श्रीमती अमृता सोनी (परियोजना निदेशक, यू.पी. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी) ने सभी युवाओं की बहुत सराहना करते हुए कहा, सभी स्वस्थ्य युवाओं को हर 3 माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि पूरे वर्ष में लगभग 22 लाख रक्त के यूनिट की आवश्यकता पड़ती है जिसमें से हम सिर्फ 16 लाख यूनिट ही एकत्रित कर पाते हैं, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान अवश्य किया करें ताकि जो 6 लाख यूनिट कम है इनकी भरपाई भी की जा सके। क्योंकि रक्त न तो किसी फैक्ट्री में बनाया जा सकता है और न ही किसी खेत में उगाया जा सकता है। इसीलिए सभी भारत वासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान अवश्य किया करें। रक्तदान करने से कोई भी कमजोरी नहीं आती है ना ही कोई बीमारी लगती है अपितु इससे शरीर और भी ज्यादा स्वस्थ होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments