Home उत्तर प्रदेश हाथरस निस्वार्थ सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया न्यूमैरोलॉजी सेशन का आयोजन

निस्वार्थ सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया न्यूमैरोलॉजी सेशन का आयोजन

0
निस्वार्थ सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया न्यूमैरोलॉजी सेशन का आयोजन

दिनांक 28/06/21 को  निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा एक न्यूमैरोलॉजी सेशन का आयोजन मुरसान गेट स्थित उनके ऑफिस पर किया गया। जिसमें शहर के जाने-माने न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ रंगेश शर्मा जी ने न्यूमेरोलॉजी के बारे में जानकारी दी, साथ ही हमारे जीवन में नंबर्स का कितना अहम हिस्सा है यह भी समझाया। शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया न्यूरोलॉजी एक तरीके का ज्योतिष विज्ञान है जिसमें जन्म तारीख की संख्याओं, मोबाइल नंबर ,मकान के नंबर आदि की मदद से आदमी के जीवन में चल रही परेशानियों एवं उनके हल के बारे में जाना जा सकता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जी द्वारा डॉ रंगेश शर्मा जी को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। डॉ रंगेश शर्मा जी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों के भूत,वर्तमान, एवम आने वाले जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताई गई।
इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डॉ रंगेश शर्मा, सचिव नीरज गोयल मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, संस्था मंत्री चंद्रप्रकाश अग्रवाल, सहसचिव वैभव अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी टिंकू सिंह राणा, सदस्य ध्रुव कोठीवाल, शुभम मित्तल, सारांश टालीवाल,प्रेम पोद्दार,बंसी जालान,अमित गुलाटी, मोहित गर्ग,राहुल वार्ष्णेय,अमित अग्रवाल,अमित गौतम,आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here