A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरसनिस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा पूरा किया गया 2000 दिनों का बेमिसाल सफर

निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा पूरा किया गया 2000 दिनों का बेमिसाल सफर

निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा पूरा किया गया 2000 दिनों का बेमिसाल सफर

वो राम की खिचड़ी भी खाता है,
रहीम की खीर भी खाता है।
वो भूखा है जनाब उसे,
कहाँ मजहब समझ आता है।

इन्हीं भावनाओं को मन में रखकर, आज से लगभग 2000 दिन पहले निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा रोटी बैंक की शुरुआत दिसंबर 2017 में की गई थी।
इन्हीं 2000 दिन के मुकाम तक पहुंचने की खुशी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन रोटी बैंक गांधी पार्क अन्न क्षेत्र तिराहे पर किया गया। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता दिवाकर जी lपूर्व सांसद श्री राजेश दिवाकर जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य जी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शरद महेश्वरी जी, संस्थापक सदस्य श्री विष्णु कुमार अग्रवाल जी,द्वारा बांके बिहारी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की गई। उसके बाद हनुमान चालीसा एवं भारत माता के जयघोष के साथ कार्यक्रम में नए जोश का संचार किया गया।,सभी अतिथियों को पटका पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। रोटी बैंक पर आने वाले सभी आगंतुकों द्वारा केक कटवाया गया। सभी आगंतुकों को भोजन में छोले भटूरे, पुलाव,गुलाब जामुन, सलाद,अचार,रायता, कुल्फी फालूदा परोसा गया साथ में भेंट स्वरूप बरसाती (रेनकोट) और छोटी बाल्टी जल के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सभी कार्य क्षेत्रों की बहुत भूरी भूरी प्रशंशा की। उन्होंने कहा समाज में निस्वार्थ सेवा संस्थान जैसे संस्थानों की वजह से ही समाज के सभी वर्गों का विकास हो पा रहा है।
पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता दिवाकर जी ने अन्नछेत्र के हॉल के विधुतिकरण एवम सौंदरीयकरण का वादा किया।
वरिष्ठ समन्वयक समिति के पधाधिकारी डॉ यू एस गौड़ एवम अमित सिंह जी ने संस्था के कार्यकारणी व सहकार्यकारिणी को अपनी ओजस्वी वाणी के साथ खूब प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल,कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल,प्रवक्ता हिमांशु गौड़ (कातिब),मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल,कोऑर्डिनेटर चंद्रप्रकाश अग्रवाल,सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल,सदस्य ध्रुव कोठीवाल,रविन्द्र सिंह,वरुण अग्रवाल,लोकेश सिंघल के साथ सम्पूर्ण सह कार्यकारिणी ग्रुप, मदन मोहन गौड़,नरेंद्र बंसल,आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments