spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरसनिस्वार्थ सेवा संस्थान ने तहसील मे भेंट की व्हीलचेयर

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने तहसील मे भेंट की व्हीलचेयर

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने तहसील मे भेंट की व्हीलचेयर

कभी गिरोगे तो खुद उठ भी जाओगे, कभी लड़खड़ाओगे तो खुद ही सम्भल भी जाओगे, जब तुम थामोगे हौसलों का दामन तो, एक दिन शिखर पर तुम भी चढ़ जाओगे.

निस्वार्थ सेवा संस्थान की सकारात्मक सोच ही उन्हें और ज्यादा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे में निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने पाया जो भी दिव्यांग व्यक्ति तहसील में बेनामे अथवा वसीयत के लिए आते हैं, उनके रिश्तेदार उन्हें कंधे पर ढोकर ऑफिस तक ले जाते थे। जनसाधारण की इस अति गंभीर समस्या को देखकर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का दिल भर आया और उन्होंने तत्काल प्रभाव से तहसील को एक व्हीलचेयर देने का वादा किया। इसी क्रम में सोमवार को एक व्हीलचेयर तहसील को भेंट स्वरूप दी गई, ताकि तहसील में आने जाने वाले सभी दिव्यांग व्यक्तियों को उस पर बिठाकर आसानी के साथ ऑफिस में अंदर लाया और ले जाया जा सके। तहसील में सहायक स्टांप आयुक्त श्री राम औतार एवं उपनिबंधक श्री संदेश कुमार चौधरी जी ने अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की पूरी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जब तक आप जैसा सेवा परिवार अपने शहर में कार्यरत रहेगा, तब तक जनसाधारण को कोई भी समस्या नहीं छू पाएगी। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे अन्य सामाजिक कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की एवं दिल से सभी को धन्यवाद दिया।
उक्त कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ,सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल, प्रवक्ता हिमांशु गौड, मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल,दीपांशु वार्ष्णेय, जयंत रावत ,अवधेश बंटी,आदि वहीं तहसील की ओर से,श्री राम औतार ,श्री संदेश कुमार चौधरी,श्री दुर्गेश रावत जी,श्री मदनमोहन गौड जी,श्री मनोज कातिब, आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments