निस्वार्थ सेवा संस्थान ने मनाई अपनों के साथ खुशियों भरी दिवालीनिस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मनाई जाने वाली दिवाली हाथरस शहर में चर्चा का विषय रहती है।
इसी क्रम में इस बार की दिवाली संस्था द्वारा शहर के 400 जरूरतमंद परिवारों के साथ मिठाईयां बांटकर मनाई गई।
हाथरस शहर के विभिन्न बाजारों में संस्था के सदस्यों ने घूम-घूम कर जरूरतमंद, ब्रद्ध एवं असहाय लोगों को जो रेडी पटरी वाले थे,सभी लोगों को पटका पहनाकर उनका सम्मान किया, 50 पुरुषों को कंबल,50 महिलाओं को नई साड़ी दी गई, सभी को मिठाई का डिब्बा और कुछ नगद धन राशि सभी लोगों को दी गई।
इस के बाद संस्था का काफिला पहुंचा बच्चों के साथ दिवाली मनाने मातृ छाया केंद्र पर गया जहां पर प्यारे-प्यारे बच्चों को पटाखे और खाने-पीने के काफी सारे सामान वितरित किए गएl
संस्था के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा – निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार हर बार प्रयास करता है कि शहर के अधिक से अधिक असहाय लोगों के साथ अपनी दिवाली मना सके इसीलिए फिर निस्वार्थ सेवा संस्थान की टीम गई नवग्रह मंदिर पर जहां पर उन्होंने सभी छोटे बच्चों को स्कूल के नए बैग, साथ में खूब सारे खाने पीने की अलग-अलग चीज़ें और पटाखे बांटे साथ ही सड़क के किनारे रहने वाले अन्य परिवारों को भी मिठाई का डिब्बा देकर उनको दिवाली की शुभकामनाएं दी गई।
लोगों को जब उपहार और मिठाइयां मिले तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। किसी की आंखें नाम तो बच्चों के चेहरे पर एक गजब भी मुस्कुराहट थी। असल मायने में यही है अपनों की दिवाली खुशी में भरी दिवाली।
संस्था के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरव गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक,प्रवक्ता हिमांशु गौड़,मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, सारांश टालीवाल सदस्य ध्रुव कोठीवाल, वरुण अग्रवाल,रविन्द्र सिंह, के साथ सह कार्यकारिणी से लोकेश सिंघल,तरुण राघव, मयंक ठाकुर, अवधेश कुमार, दीपांशु, डॉ रंगेश शर्मा, संतोष, आलोक अग्रवाल,गोविंद वार्ष्णेय,अभिषेक खंडेलवाल, धीरेंद्र पाठक,अमित गुलाटी,गजेंद्र सिंह,नरेश दिवाकर,दीपक अग्रवाल,सौरभ शर्मा, हर्षित वर्मा, अनन्या अग्रवाल, आधार अग्रवाल, देव गौड़ आदि उपस्थित रहे।
संस्था की इस पहल में साथ इस बार हाथरस शहर के काफी सारे सामाजिक लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की जिनमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुनेंद्र जी, अनमोल जी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जी, टिंकू सिंह राणा जी,सार्थक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे