*पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना चंदपा स्थित नवनिर्मित पुस्तकालय का किया निरीक्षण तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं निश्चित समयावधि मे पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश-*
अवगत कराना है कि प्रशासन के सहयोग से पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना चन्दपा पर स्थापित किये जाने वाले पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन के रंग रोगन, प्रकाश व्यवस्था तथा रैक इत्यादि निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसको शीघ्र ही पूर्ण कराकर पुस्तकालय को प्रारम्भ कर दिया जायेगा । इसी क्रम मे आज दिनांक 11.12.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना चंदपा स्थित नव निर्माणाधीन पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री ब्रहम सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा आदि अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्माणाधीन पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई । निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराने तथा लाइब्रेरी में फर्नीचर, प्रकाश, पुस्तक आदि सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।