Home देश बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ने कमा डाले 900 करोड़ से ज्यादा, फिर भी क्यों टूटा इस एक्ट्रेस का दिल

बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ने कमा डाले 900 करोड़ से ज्यादा, फिर भी क्यों टूटा इस एक्ट्रेस का दिल

0
बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ने कमा डाले 900 करोड़ से ज्यादा, फिर भी क्यों टूटा इस एक्ट्रेस का दिल

Pragati Bhaarat:

बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म ने कमा डाले 900 करोड़ से ज्यादा, फिर भी क्यों टूटा इस एक्ट्रेस का दिल

हाल ही में रिलीज फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही नहीं बल्कि तहलका मचा दिया है. लेकिन खबर है कि इस कामयाबी के बावजूद फिल्म की लीड एक्ट्रेस खुश नहीं हैं. जी नहीं…हम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की नहीं बल्कि नयनतारा (Nayanthara) की बात कर रहे हैं. दरअसल, नाराजगी की वजह भी यही है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका नहीं बल्कि नयनतारा (Nayanthara) थीं बावजूद इसके सारी लाइमलाइट दीपिका चुरा ले गईं जबकि फिल्म में उनका सिर्फ कैमियो था. अब रिपोर्ट्स की माने तो इसी बात पर नयनतारा फिल्म के डायरेक्टर एटली (Atlee) से नाराज हैं.

अपना रोल कटने से हैं नाराज

जो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसके मुताबिक फिल्म में नयनतारा का रोल काट दिया गया है तो वहीं दीपिका का कैमियो था बावजूद इसके उन्हें ऐसा दिखाया कि ये फिल्म दीपिका-शाहरुख की है. यही वजह रही कि नयनतारा एटली से नाराज बताई जा रही हैं और इसी वजह से वो फिल्म रिलीज के बाद किसी भी इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं.

खबर तो ये भी है कि नयनतारा ने अब बॉलीवुड फिल्म ना करने का मन ही बना लिया है. क्योंकि वो साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं और उन्हें बॉलीवुड डेब्यू के दौरान मिला ऐसा ट्रीटमेंट पसंद नहीं आया है.

फिल्म में था दीपिका का कैमियो

फिल्म में दीपिका का कैमियो था और इसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद ये साफ था कि किरदार कैमियो तक ही सीमित नहीं था बल्कि उससे बढ़कर था. वहीं प्रमोशन से लेकर फिल्म रिलीज के बाद प्रेस मीट में दीपिका ना सिर्फ छाई रहीं बल्कि हर किरदार पर भारी पड़ती दिखी. अब यही बात नयनतारा को अखर रही है. ट्रेलर में भी नयनतारा को काफी कम स्पेस मिला था. उनके मुताबिक वो फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं बावजूद इसके उन्हें कम स्पेस दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here