spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशभू माफिया फर्जी कागज के सहारे जोत रहे हजारों एकड़, स्थानीय अधिकारियों...

भू माफिया फर्जी कागज के सहारे जोत रहे हजारों एकड़, स्थानीय अधिकारियों का है संरक्षण प्राप्त

भू माफिया फर्जी कागज के सहारे जोत रहे हजारों एकड़, स्थानीय अधिकारियों का है संरक्षण प्राप्त

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । पलिया तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सीलिंग की हजारों एकड़ की भूमि पर वर्षो से भू माफियाओं द्वारा खेती की जा रही है और संबंधित विभागों के अधिकारियों के आते ही बड़ा भारी भरकम नजराना पहुंचते ही बडे बड़े भू माफियाओं को उस जगह पर काबिज कर दिया जाता हैं जबकि योगी सरकार की बात की जाए तो तमाम माफियाओं को चिन्हित करते हुए विभागों को कार्रवाई करने का फरमान सरकार द्वारा सुनाया गया है उसके बाद भी ऐसी में बैठने वाले अधिकारियों ने सरकार के आदेश में लापरवाहियां बरती जा रही है उसका इन लोगों को फायदा भी मिल रहा है अगर हम बात करें पलिया तहसील क्षेत्र के इलाकों की तो 65% प्रतिशत से अधिक लोगों के पास अवैध भूमि बिना लिखा पढी व कागज के बना रखी है वही जब कोई अधिकारी इस मामले में पड़ता है तो या तो उसको हटा दिया जाता है या फिर षड्यंत्र रचकर फसा दिया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी में विभाग के ही कर्मचारियों ने बताया है कि गांव में सबसे ज्या‌दा सीलिंग की जगह है लेकिन आज भी उस भूमि पर दबंगों का कब्जा बरकरार है और उस भूमि पर जमकर खेती कर रहे हैं जबकि विभाग के लोग ही ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित करते हैं तो आखिर सरकार की मंशा के विपरित दिशा में चलकर उनको कौन बचाता है यह भी अपने आप में बडा सवाल खड़ा कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments