spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख पुनर्वास विश्वविद्यालय के 14 वें स्थापना दिवस...

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख पुनर्वास विश्वविद्यालय के 14 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख पुनर्वास विश्वविद्यालय के 14 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

विशाल भारद्वाज

लखनऊ । प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 14 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि विश्वविद्यालय को मंदिर समझिये विश्वविद्यालय की चिंता करें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा अनुशासन में रहकर शिक्षा प्राप्त करें सफलताओं का कोई अंत नहीं होता है उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ है और मै आपके खुशियाली हेतु विश्वविद्यालय लगातार आता रहूंगा और आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा उन्होने कहा कि जिस समय डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी उस समय भी मै मौजूद था और आज ज़ब 14 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस समय मै मंत्री के पद पर रहकर उपस्थित हूँ यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है इस अवसर पर विश्वविद्यालय और एडुनेट फाउंडेशन के मध्य आई वीएम स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ इससे विद्यार्थियों को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा का अवसर दिया जाएगा मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया अंतराष्ट्रीय स्तर के 04 सामान्य एवं दिव्यांग विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व रूपये 5100 नकद तथा राष्ट्रीय स्तर के 17 व ललित कला के 05 सामान्य एवं दिव्यांग विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं रुपये 2100 नगद दिया गया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार सिंह के समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु तथा विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनात संयुक्त निदेशक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कमलेश यादव के विश्वविद्यालय कर्मियों और विद्यार्थियों हेतु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कौशिकी सिंह समन्वयक संस्कृतिक समिति द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments