हाथरस के चंदपा क्षेत्र के गाँव केवलगढ़ी में तिरुपति फॉर्म हाउस पर निर्जला एकादशी के अवसर पर मानवाधिकार सहायता संघ के द्वारा ठन्डे एवं मीठे शर्बत का वितरण किया। संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मानवाधिकार सहायता संघ द्वारा भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठन्डे जल की प्याऊ एवं मीठे शर्वत का कैम्प लगाकर राहगीरों को गर्मी में प्यास से राहत देने का कार्य कर रहा है। आज के ठंडे शर्बत वितरण कार्यक्रम में जिला प्रचारक नवीन कुमार जी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष पूरन सागर, जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर,अशोक कुमार जिला सचिव, नवीन कुमार जिला प्रचारक आदि मौजूद रहे।