Home देश रक्षाबंधन पर भी कायम रहा ‘पूजा’ का जादू, 100 करोड़ी बनने से अब इतने कदम दूर

रक्षाबंधन पर भी कायम रहा ‘पूजा’ का जादू, 100 करोड़ी बनने से अब इतने कदम दूर

0
रक्षाबंधन पर भी कायम रहा ‘पूजा’ का जादू, 100 करोड़ी बनने से अब इतने कदम दूर

Pragati Bhaarat:

रक्षाबंधन पर भी कायम रहा 'पूजा' का जादू, 100 करोड़ी बनने से अब इतने कदम दूर

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर पूजा बनकर ऐसा जलवा दिखाया कि बॉक्स ऑफिस पर तो डंका ही बज गया है. गदर 2 की आंधी में अपने पैर जमाते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmannn Khurrana) की फिल्म ने छठे दिन भी मोटी कमाई कर डाली है. और अब ड्रीम गर्ल 2 का टोटल कलेक्शन का आंकड़ा 60 करोड़ के करीब पहुंच गया है.

ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन है कमाल!

गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बीच आयुष्मान खुराना (Ayushmannn Khurrana Movie) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पैर जमा लिए हैं. और रिलीज के 5 दिनों में ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. पांच दिनों में 52 करोड़ की कमाई करने के बाद अब ड्रीम गर्ल 2 ने छठे दिन भी रिकॉर्ड सेट कर डाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने छठे दिन 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 59.75 करोड़ हो गया है. क्रिटिक्स का ऐसा मानना है कि हफ्ते के आखिरी तक फिल्म 100 करोड़ी हो जाएगी.

बनी आयुष्मान के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म!

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो महज 6 दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा छूकर ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2 Box Office) एक्टर आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. अगर फिल्म इसी स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करती रही तो ड्रीम गर्ल एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल जो साल 2019 में आई थी, उसका टोटल कलेक्शन 142.26 करोड़ रहा था. ड्रीम गर्ल 2 को अपने पहले पार्ट जितनी कमाई करने के लिए अभी एक लंबी छलांग लगानी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here