*लखनऊ में आज 1 ही दिन में 13 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, प्रशासनिक अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द*
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 माह बाद एक ही दिन में 13 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया. अलग-अलग इलाकों में मिले ये मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इनमें से 3 की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जबकि 2 लोगों ने विदेश जाने के लिए जांच कराई थी. 13 में से एक मरीज दूसरी बार जांच में भी संक्रमित मिला है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार सभी मरीजों की कोविड कमांड सेंटर से निगरानी की जाएगी.
एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं. साथ ही सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर आदि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है.