Home देश संडे को बुलेट ट्रेन बनीं शाहरुख खान की ‘Jawan’ चौथे दिन कर डाली सबसे ज्यादा मोटी कमाई

संडे को बुलेट ट्रेन बनीं शाहरुख खान की ‘Jawan’ चौथे दिन कर डाली सबसे ज्यादा मोटी कमाई

0
संडे को बुलेट ट्रेन बनीं शाहरुख खान की ‘Jawan’ चौथे दिन कर डाली सबसे ज्यादा मोटी कमाई

Pragati Bhaarat:

संडे को बुलेट ट्रेन बनीं शाहरुख खान की 'Jawan' चौथे दिन कर डाली सबसे ज्यादा मोटी कमाई

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और बीते चार दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नंबर्स का ऐसा खेल खेला है जिसका रिकॉर्ड ब्रेक करना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल है. इस फिल्म ने चौथे दिन अपने ही पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया और रिलीज से अब तक चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करके सभी के होश उड़ा दिए. जानिए ‘जवान’ ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया.

चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी ने चौथे दिन अपनी ही फिल्म के पहले दिन के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया. चौथे दिन इस फिल्म का कलेक्शन करीबन 73 करोड़ बताया जा रहा है. यानी कि संडे को इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. इन आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर अपनी ही फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ जबरदस्त कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.

ढाई सौ करोड़ के पार कलेक्शन

‘जवान’ (Jawan) फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन 73 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं पिछले तीन दिनों के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म अब तक 253.45 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने गुरुवार को 65.50 करोड़, शुक्रवार को 46.23 करोड़, शनिवार को 68.72 का कलेक्शन किया. इस तरह से तीन दिन में 180.45 करोड़ का कलेक्शन किया था.

पांचवें दिन पहुंच सकती है 300 करोड़ के करीबन

‘जवान’ फिल्म की बुलेट की रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि पांचवें दिन इस फिल्म का कलेक्शन और भी अच्छा हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म सोमवार को 300 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here