Home राज्य उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए बनेगी मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का भी होगा आयोजन, डीएम

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए बनेगी मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का भी होगा आयोजन, डीएम

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए बनेगी मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का भी होगा आयोजन, डीएम

विशाल भारद्वाज

———————————————————————
लखीमपुर खीरी । शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह 23 जनवरी को आयोजित होगा उक्त जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी डीएम ने बताया कि शासन से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी को जनपद में पूर्वान्ह 11 बजे कक्षा 08 से 12 तक के विद्यालयों के छात्रों उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी /कर्मचारी एनजीओ स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संगठनों एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड उच्च प्राथमिक माध्यमिक उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी मानव श्रृंखला के समापन के समय सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद में तीन स्थलों जनपद स्तर तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने खीरी में मानव श्रृंखला निर्माण के सफल आयोजन हेतु एआरटीओ सहित संबंधित विभागों के अफसरों को जरूरी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि श्रृंखला के निर्माण के लिए विद्यालयों समस्त विभागों तथा आमजनमानस से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाये इसके लिए एआरटीओ के नेतृत्व में संबंधित विभागों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here