Home देश सनी देओल की गदर 2 ने पांचवें दिन बनाया नया रिकॉर्ड, देखती रह गई ‘ओएमजी 2’

सनी देओल की गदर 2 ने पांचवें दिन बनाया नया रिकॉर्ड, देखती रह गई ‘ओएमजी 2’

0
सनी देओल की गदर 2 ने पांचवें दिन बनाया नया रिकॉर्ड, देखती रह गई ‘ओएमजी 2’

Pragati Bhaarat:

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) की भिड़ंत ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है. इस फिल्म ने ‘गदर 2’ ने सोमवार को इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई तो वहीं ‘ओएमजी 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. जानिए इन दोनों फिल्मों का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा.

15 अगस्त को छप्परफाड़ कमाई

कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गदर 2’ फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस के दिन करीबन
57 से 59 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. यानी कि ये फिल्म 15 अगस्त पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. हालांकि इसका कलेक्शन उम्मीदों पर जरूर खरा उतरा है. ऐसे में ये फिल्म पांचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर अब तक करीबन 230.58-232.58 करोड़ तक का कुल कलेक्शन किया है.

बाकी दिनों का रहा ये हाल
बाकी 4 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 40.10 करोड़ और दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन, तीसरे दिन 51.70 और चौथे दिन 38.70 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी कि चार दिनों का कुल कलेक्शन 172.88 से 173.58 करोड़ रहा और पांचवें दिन का मिलाकर आंकड़ा 200 करोड़ पार कर गया है.

OMG 2 का पांचवें दिन का कलेक्शन
‘ओएमजी 2’ ने भी ‘गदर 2’ की तरह 15 अगस्त पर जबरदस्त कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 19 से 21 करोड़ का कलेक्शन जुटाने में सफल रही. यानी कि ये फिल्म अब तक कुल 74.17-76.17 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. पहले के चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.30 ,तीसरे दिन 17.55 और चौथे दिन 12.06 करोड़ का कलेक्शन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here