सफाई कर्मीयों की लापरवाही के आगे बौना साबित हुआ डीएम का आदेश
डीएम के आदेशो को पलीता लगा रहे गाँव मे तैनात सफाईकर्मी
विशाल भारद्वाज
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगतने पर मजबूर हो रहे हैं वही गांव में सफाई न होने से भीषण गंदगी और दुर्गंध फैल रहीं हैं मोहल्ले की नालियों के चोक होने से सड़क पर पानी भर रहा है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं हैं मोहल्ले में मलेरिया रोगी मिलने के बाद भी न तो सफाई कर्मचारी जागे हैं और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जागने को तैयार है सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत राजापुर पिपरिया के किशोर नगर मोहल्ले का मामला हैं विकास खंड सदर क्षेत्र मे आधा दर्जन से ज्यादा गाँवो मे तैनात सफाईकर्मीयो के न पहुंचने से जगह जगह कूढे और कचरे के ढेर लगे हुए है लेकिन जिला पंचायत राज विभाग सफाई की तरफ कोई भी संज्ञान नही ले रहा है वही जिलाधिकारी बार बार सफाई कर्मियो की लापरवाही को देखते हुए सक्त आदेश भले ही जारी किये हो किन्तु सफाई कर्मियो के आगे डीएम का आदेश बौना साबित हो रहा है ग्राम पंचायत पिपरिया राजापुर के मोहल्ला किशोर नगर कालोनी शांति धर्मार्थ हास्पिटल के पास नालियाँ चोक हो गई है जिनका पानी सडक पर बह रहा है और मोहल्ले मे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जिसका नतीजा यह है कि लोग नरकीय जीवन जीने को विवस हो रहे है वही दुसरी तरफ संक्रामक बिमारियो का खतरा बढ गया है नालियो का पानी सडक पर भरा होने के कारण लोगो व छात्र छात्राओ को आवागमन मे भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है सफाईकर्मी गाँव मे तैनात तो है किन्तु वह अपनी डयूटी केवल कागजो पर कर रहे है क्योकि सफाई नायको को एडीओ पंचायत और डीपीआरओ विभाग का खुला संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते जिलाधिकारी का आदेश बौना साबित हो रहा है सफाईकर्मी अपने मातहतो को कुछ न कुछ देकर काफी खुश रखते है बरसात होने के बाद एक तरफ भीषण गर्मी पड रही है और मच्छरो की बाढ आ गई है लेकिन गाँव मे दवा का छिडकाव तक नही कराया गया है मोहल्लो मे सफाई न होने के कारण छोटे बच्चे गम्भीर बिमारियो की चपेट मे आ सकते है और बुखार उल्टी दस्त जैसी बिमारियो के फैलने का भारी अंदेशा है जिला पंचायत राज विभाग मे भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है सफाई नायको को बचाने के लिए पूरा विभाग जूटा रहता है पिपरिया के मोहल्ला श्रीराम नगर कालोनी कार्बन फैक्ट्री के पीछे प्राईमरी विद्यालय कामता नगर किशोर नगर शांति हास्पिटल के पास कनौजिया कालोनी न्यू श्याम नगर कालोनी अनन्त राम इंटर कालेज सीतापुर रोड के साथ साथ बकैनिया मुडियाखेडा बाँसखेडा चन्दपुरा ढुसरू आधाचाट चिमनी इत्यादि गाँवो मे तैनात सफाईकर्मी सफाई करने नही जा रहे है वही एडीओ पंचायत व जिला पंचायत राज विभाग भी लापरवाह बना हुआ है जिसके चलते गाँवो मे भीषण गन्दगी व्याप्त है और जिलाधिकारी के आदेश को पलीता लगा रहे है।