सभासद ने घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीनेशन के लिए की अपील
हाथरस 13 जनवरी को नगर के किला गेट वार्ड नंबर 21 स्थित क्षेत्र के सुरजो बाई स्कूल मैं प्रधानचार्य साधना शर्मा के सहयोग से जिलापूर्ति अधिकारी एसपी साक्य के निर्देशन पर वैक्सीननेशन शिविर का आयोजन हुआ, शिविर को सफल बनाने के लिए उचित दर विक्रेता व वार्ड नं 21 के सभासद अजयराज ने घर-घर जाकर वैक्सीननेशन के प्रति लोगों को किया जागरूक । वहीं कैम्प का निरीक्षण जिला पूर्ति अधिकारी एसपी साक्य व पुर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत के द्वारा किया गया, जिसमे जिलापूर्ति अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए कहा गया है साथ ही इस दौरान उचित दर विक्रेता राशन डीलर एवं सभासद अजयराज डोरीलाल,अभिषेक राज शिविर को सफल बनाने में आंगनवाड़ी सुनीता चौधरी,हेमलता कुशवाह,जीवन चौहान, सारिका उपाध्याय,गुंजन, मिथलेश,सुधा सुनीता,आशा नीतू,देवकी कैलादेवी, एएनएम मंजू,गुंजन माहौर, भूपेंद्र व भूपेश आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा है ।