हाथरस/चंदपा। आपको बता दें चन्दपा में स्टेट बैंक के पास साइकिल सवार वृद्ध को कार ने रौंद दिया जिससे साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पंहुची चन्दपा पुलिस ने वृद्ध को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मृतक वृद्ध नत्थीलाल पुत्र मुन्नालाल निवासी परसौली कई सालों से चंदपा कोतवाली में सफाई कर्मचारी का कार्य कर रहा है। वह चंदपा कोतवाली से सफाई कर घर लौट रहे थे कि कार ने रौंद डाला।