A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथरससादाबाद बाइक सवार ज्वैलर्स से आभूषणों से भरा बैग लेकर हुए...

सादाबाद बाइक सवार ज्वैलर्स से आभूषणों से भरा बैग लेकर हुए फायर

थाना सादाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली–मई रोड पर श्री भूदेव पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम विसाबर थाना सादाबाद जिनकी खंदौली जनपद आगरा में ज्वैलर्स की दुकान है । वह आज दुकान से विसावर मोटरसाईकिल से अकेले जा रहे थे, तभी रास्ते में पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली-मई रोड पर 02 मोटरसाईकिलों पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी मोटरसाईकिल में पीछे से लात मारकर गिरा दिया तथा उनसे बैग छीन कर भाग गये । जिसमें सोने चांदी के आभूषण, दुकान की चाबी व अन्य सामान था । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सादाबाद व प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद द्वारा मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचकर घटना के बारे में जानकारी की गई । वादी से घटना के सम्बंध में तहरीर प्राप्त की जा रही है । घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है, एसओजी व सर्विलांस को भी लगाया गया है । शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जायेगा । पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments