spot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसीमा और सचिन की तबीयत बिगड़ी, बोल भी नहीं पाई पाकिस्तानी महिला;...

सीमा और सचिन की तबीयत बिगड़ी, बोल भी नहीं पाई पाकिस्तानी महिला; परिवार ने बताई ये वजह

Pragati Bhaarat:

पाकिस्तान महिला सीमा हैदर की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन मीणा की भी तबीयत बिगड़ने की खबर है। सीमा फिलहाल किसी से बात नहीं कर रही है। सीमा का घर पर इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने घर पर ही ड्रिप लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिन मीणा के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि सीमा की रात से तबीयत खराब है। वो बहुत कमजोरी महसूस कर रही है। फिलहाल सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। घर पर उसका इलाज किया जा रहा है। घर से निकले डॉक्टर ने कहा कि वो सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।

हाल ही में पाकिस्तानी महिला के जासूस होने का शक और पाकिस्तान से भारत आने के सही वजह जानने के लिए यूपी एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों ने दो दिन तक पूछताछ की थी। पाकिस्तानी महिला के अलावा सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी यूपी एटीएस ने कई घंटे तक पूछताछ की थी।

पूछताछ के बाद सीमा और सचिन गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित घर पर आए। शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन की तबीयत भी बिगड़ गई है। दोनों को घर पर ड्रिप लगाई गई है। शनिवार को सीमा और सचिन के वकील रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मिले।

एटीएस ने जन्म से लेकर अब तक के पूछे सवाल
सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। सीमा ने बताया कि एटीएस ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।

राष्ट्रपति के नाम दया याचिका देकर मांगी नागरिकता
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने सीमा की तरफ से दया याचिका दायर की। एपी सिंह का कहना है कि सीमा का अपने पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है।

उसने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है।
सीमा भारतीय संस्कृति से प्यार करती है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है। अगर कोई शंका है तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए। एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं। लोग उसके बच्चों पर शक कर रहे हैं, तो उनका डीएन करा लेना चाहिए। लेकिन पूर्व में अन्य विदेशियों को जिस तरह नागरिकता दी गई है, सीमा को सचिन की पत्नी होने के नाते नागरिकता देनी चाहिए।

वायरल हुए सीमा व सचिन के शादी के फोटो
सचिन और सीमा के गले में वरमाला डाले हुए फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सचिन सीमा दावा करते रहे हैं कि उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। हालांकि वायरल तस्वीरें कहां की हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इन फोटो को रबूपुरा का होने का दावा कर रहे हैं।

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी सीमा
पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।

चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments