spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य योजनाओं से जनमानस को जोड़ने के लिए अपर निदेशक ने की...

स्वास्थ्य योजनाओं से जनमानस को जोड़ने के लिए अपर निदेशक ने की प्रेस वार्ता, योजनाओं की दी जानकारी

स्वास्थ्य योजनाओं से जनमानस को जोड़ने के लिए अपर निदेशक ने की प्रेस वार्ता, योजनाओं की दी जानकारी

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी ।  स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ मेजर डॉक्टर जीएस बाजपेई द्वारा सीएमओ ऑफिस सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत रक्तदान शिविर विशेष स्वास्थ्य शिविर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड विशेष टीबी अभियान चलाया जाएगा एक अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाये जाएंगे इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी और एसीएमओ डॉक्टर अश्विनी कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे अपर निदेशक मेजर डॉक्टर जीएस बाजपेई ने बताया कि आज बृहद रक्तदान दिवस का आयोजन किया जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में गया है उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए प्राइवेट सेक्टर को भी आगे आना चाहिए जैसे मीडिया कर्मी समाजसेवियों व समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य संगठन इसमें अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता लेकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं इससे रक्तदान से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सके उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से 5 व्यक्तियों को लाभ पहुंचता है डॉक्टर बाजपेई ने बताया की ब्लड कंपोनेंट भी शुरू करने की योजना है जिससे लोगों को लाभ मिलेगा इसके तहत जिस व्यक्ति को जिस तरह के ब्लड की आवश्यकता है उसे उसकी आवश्यक के अनुरूप ब्लड दिया जाएगा जैसे एनीमिक पेशेंट को तो ब्लड की आवश्यकता है और डेंगू वाले मरीज को केवल प्लेटलेट्स की जरूरत है इसी तरह से जिसको प्लाज्मा की जरूरत है तो उसे प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर और जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा जिला चिकित्सालयों और सीएचसी में भी विशेष स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करके लोगों का उपचार किया जाएगा जिसमें सभी तरह की जांच की व्यवस्था भी की जाएगी उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अभी तक 20 प्रतिशत ही गोल्डन कार्ड बन पाए हैं इसके लिए स्पेशल अभियान चलाकर लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे उन्होंने कहा कि आशा वर्कर को भी ऐप के जरिए गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कहा गया है कि घर-घर जाकर लोगों के गोल्डन कार्ड बनाएं डॉक्टर बाजपेई ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2025 तक देश को टीवी मुक्त करने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा की घर-घर जाकर खांसी बुखार की जांच कराई जाएगी और टीवी मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा और 500 रुपए उनके खाते में सीधे भेजा जा रहा है इसी के साथ मरीजों को गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पौष्टिक आहार का पैकेट व पोषण किट) भी दी जा रही है उन्होंने कहा कि मरीज के साथ एक निश्चय मित्र भी जोड़ा जाएगा जिससे उसको काफी लाभ मिलेगा इस दौरान सीएमओ डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी एसीएमओ डॉक्टर अश्विनी कुमार डीपीएम अनिल कुमार यादव स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

पलिया में लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीन पलिया व थारू जनजाति सहित नेपाली नागरिकों को भी मिलेगा लाभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की इस जिले की बहुप्रतीक्षित मांग कार्डियोलॉजी डॉक्टर के लिए जिला अधिकारी से वार्ता की गई है उसके लिए विज्ञापन का प्रकाशन कराया जाएगा और अति शीघ्र जिले में एक ह्रदय रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि पलिया में रेडियोलॉजिस्ट है और वहां अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था नहीं है इसके लिए मंत्री जी से बात हुई है और शीघ्र ही में एक अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी जिससे पलिया क्षेत्र की बड़ी आबादी सहित थारू जनजाति और आदिवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा वही रोजी रोटी का रिश्ता रखने वाले नेपाल के नागरिक भी जो भारत में आकर अपना इलाज कराते हैं वह भी यहां पर इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे जो भारत और नेपाल के रिश्ते को और अधिक मजबूत करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments