विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया – आज हाथरस के सुरजोबाई बालिका इंटर कॉलेज में मानवाधिकार सहायता संघ भारत की जिला टीम के द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस एस भारत ने बताया कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों की पहल की और 4दिसम्बर 1950 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आधिकारिक तौर पर इसको मनाने की घोषणा की। भारत में इसी को 1993 में लागू किया गया।इसका उद्देश्य समाज में रहने वाले हर वर्ग के व्यक्ति को खुलकर बोलने की आजादी, सामाजिक, राजनैतिक, एवं शांति स्थापित करने की इजाजत देता है, बहन बेटियों को शिक्षित कर समाज में फैली कुरीतियों जैसे -दहेज़ हत्या, बाल अपराध, भ्रूण हत्या, बलात्कार, मारपीट इत्यादि के लिए जागरूक किया जाता है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें मानव अधिकारों के प्रति जागरूक होकर किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिये और समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करनी चाहिये.राष्ट्रीय प्रवक्ता पूरन सागर ने बताया कि हमको समाज में होने वाली घटनाओं जैसे -रिश्वत खोरी, घूस, भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिये बहन बेटियों के प्रति हमारा सकारात्मक नजरिया होना चाहिये ताकि उनको अपने अधिकारों को समझ प्राप्त हो सके।स्कूल की सहायक अध्यापिका माधुरी गौतम ने मानवाधिकार सहायता संघ की सराहना कर कहा कि वास्तव में आज के समय में, महिलाओं बहन बेटियों के अधिकारों का हनन हो रहा है आज उस हनन को रोकने की जरुरत है जिससे हम महिलाओं को बहन बेटियों को इस समाज में खुलकर सांस लेने की आजादी मिल सके। इस अवसर पर हाथरस की टीम ने स्कूल की प्रिंसिपल साधना शर्मा को भारत माता का छविचित्र, फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया और हाई स्कूल की तीन छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्मबीर योद्धा बलबीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,विकाश कुमार जिला अध्यक्ष, राजेश कुमार जिला प्रभारी, उमा पचौरी जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ,दिनेश दीक्षित जिला प्रभारी विकलांग प्रकोष्ठ,राजकुमार जिला मंत्री, साधना शर्मा,सुधा गुप्ता, गोपाल, उमेश, कृष्णा आदि उपस्थित हुए