हाथरस:-ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त चन्दपा में 17 दिन से कनैक्टिविटी ना आने के कारण ग्राहक परेशान।*
ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त
चन्दपा में 17 दिन से कनैक्टिविटी ना आने के कारण ग्राहकों को हो रही काफी परेशानी।जिसके कारण आज दर्जनों की संख्या में ग्राहक बैंक पहुंचे जहां उन्होंने काफी हंगामा किया।ग्राहकों का कहना है कि हम काफी चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन यहां बैंककर्मीयों द्वारा यही कह दिया जाता है कि कनैक्टिविटी नहीं आ रही है।
*रिपोर्ट:-गोविन्द कुमार शर्मा*