Home उत्तर प्रदेश हाथरस हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान विकास खण्ड मुरसान का औचक निरीक्षण किया।

हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान विकास खण्ड मुरसान का औचक निरीक्षण किया।

0
हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान विकास खण्ड मुरसान का औचक निरीक्षण किया।

*हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान विकास खण्ड मुरसान का औचक निरीक्षण किया।*

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। पंजिका में शशिबाला वार्डन,शशिबाला सिरोमडी पूर्ण कालिका शिक्षिका, पूर्णिमा अंशकालिक शिक्षिका,रेखा देवी सहायक रसोईया,गायत्री देवी सहायक रसोईया उपस्थित पायी गयी।गौरा तैनगुरिया पूर्ण कालिक शिक्षिका व सुधा पूर्ण कालिक शिक्षिका अवकाश पर थी। विद्यालय की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड भी उपस्थित पाये गये।
वार्डन शशिबाला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत छात्राओं की संख्या 100 है जिनमें से 60 छात्राऐं उपस्थित पाई गईं। विद्यालय में शिक्षक छात्राओं को पढ़ाते हुये मिले। जिलाधिकारी ने कक्षाओं में उपस्थित छात्राओं से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिस पर छात्राऐं विषयों पर आधारित प्रश्नों का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई। जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षण कार्य में अपेक्षित सुधार लाने एवं गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य करने हेतु विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए, जिससे कि उनके विषय संबंधित ज्ञान में वृद्धि हो सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थित रसोई का निरीक्षण किया। जिसमें रसोईयों के द्वारा छात्राओं के लिये भोजन तैयार किया जा रहा था। उन्होंने विद्यालय में लगे सी0सी0टी0वी कैमरे का निरीक्षण किया। जिसमें सभी कैमरे संचालित पाये गये। जिलाधिकारी ने विद्यालय के पीछे बाउण्ड्री पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए जिससे कि विद्यालय की सुरक्षा में किसी भी प्रकार लापरवाही न हो।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here