Home राज्य उत्तर प्रदेश हाथरस में इफ्फको टोकियो DGM उत्तर प्रदेश की बीमा अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक

हाथरस में इफ्फको टोकियो DGM उत्तर प्रदेश की बीमा अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक

0
हाथरस में इफ्फको टोकियो DGM उत्तर प्रदेश की बीमा अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक

हाथरस, उ०प्र०। इफ्फको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी मैनेजमेंट कमेटी के कंपनी को नई उपलब्धियां प्राप्ति हेतु चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में डीजीएम उत्तर प्रदेश श्री सिद्धार्थ सिंह के सफल प्रयासों से ब्रांच हेड आगरा सन्चित जैन , एजेंसी वर्टिकल रवि शंकर पांडे व जिला मैनेजर हाथरस मनमोहन सिंह और अभिकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई  । प्रगति भारत समाचार टीम को एजेंसी पार्टनरो व जिला मैनेजर मनमोहन सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार   बैठक में  दूसरी बीमा कंपनियों की स्वास्थ्य बीमा व अन्य क्लेम सुविधाओं से परेशान होकर IFFCO TOKIO में आए हुए एजंसी पार्टनरो  के साथ इफ्फको कम्पनी के बेहतरीन प्रोडक्टों व क्लेम सर्विस बीमा क्लिक और क्विक् क्लेम सर्विस पर चर्चा हुई।बैठक में हुए शामिल ऐन्जसी पार्टनर ने डीजीएम उत्तर प्रदेश का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और उनसे मिलकर काफी उत्साहिता और एक नये आत्मविश्वास के साथ काम करने का वादा किया। वही इफ्फको कंपनी के साथ बेहतरीन कार्य कर रहे अन्य एजेंसी पार्टनरो को सम्मान पत्र देकर डीजीएम उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया। इफ्फको कंपनी के साथ बेहतरीन कार्य कर रहे पुराने व नये एजेंसी पार्टनरो ने डीजीएम उत्तर प्रदेश के साथ अपना एक बेहतरीन अनुभव साझा किया ।

रिपोर्टर- अनूप भारद्वाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here