हाथरस विकास खड़ के गांव अल्लैपुर चुरसें के माजरा न0 कलू में शेर सिंह पुत्र हरपाल सिंह के धान के खेत में 8 फुट लंबा अजगर सांप निकला।ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग धान की फसल की कटाई कर रहे थे तभी अचानक अजगर सांप दिखाई दिया जिससे कटाई कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई।ग्राम प्रधान को सूचना दी।ग्राम प्रधान ने वन विभाग की टीम को बुलाकर रेस्क्यू टीम व ग्रामीणों की मदद से सांप को पकड़ कर टीम अपने साथ ले गई।