- *हाथरस-संगम शर्मा की अलौकिक कला को देखकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने की छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना।*
चन्दपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर जाटान के महावीर प्रसाद की बेटी संगम शर्मा कक्षा 10 की छात्रा है। जिसने पेंसिल के माध्यम से
पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के फोटो एक अलौकिक कला के साथ बनाया।जिसको लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो साझा किये। और कहा कि संगम शर्मा ने मेरे एवं मेरी पत्नी श्रीमती सीमा उपाध्याय के फोटो को पेंसिल के माध्यम से एक अलौकिक कला के साथ इतना खूबसूरत बनाया है कि इस बेटी की कलाकारी की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं भगवान से बेटी संगम के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं मुझे भरोसा है कि कि यह बेटी एक दिन अपने गांव व जनपद का नाम जरूर रोशन करेगी।