Home देश पीएम मोदी के खिलाफ 11 भाषाओं में ‘आप’ ने जारी किया पोस्टर, केन्द्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

पीएम मोदी के खिलाफ 11 भाषाओं में ‘आप’ ने जारी किया पोस्टर, केन्द्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

0
पीएम मोदी के खिलाफ 11 भाषाओं में ‘आप’ ने जारी किया पोस्टर, केन्द्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

Pragati Bhaarat:

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किए। पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में तैयार कराए गए हैं। आम आदमी पार्टी 30 मार्च को पूरे देश में ये पोस्टर लगाएगी।

आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि देश में भाजपा की अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है। वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी हुई है। भाजपा चुनाव आयोग व सीबीआई-ईडी को अपने इशारे पर चलने पर मजबूर कर रही है। उनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर जेल के अंदर बंद करने तक सीमित रह गया है।

साथ ही गोपाल राय ने कहा कि न्यायपालिका को भी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, वहीं वह राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रही है, लेकिन अब देश और विपक्ष के नेता किसी भी तरह के षड्यंत्र व फर्जी एफआईआर से डरने वाले नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here