भूख से हम रोने नहीं देंगे
भूखा हम सोने नहीं देंगे
निस्वार्थ सेवा संस्थान का यह नारा इनके कार्यकर्ताओं ने वास्तव में सत्य करके दिखाया है। पूरे हाथरस शहर में निरंतर रूप से चलने वाला रोटी बैंक निस्वार्थ सेवा संस्थान का ही है जिसने अपने अनवरत 1900 दिन का बड़ा सफर पूरा कर लिया है।
इस रोटी बैंक का उद्देश्य है समाज के ऐसे बुजुर्ग एवं दिव्यांग असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराना जो कि अपना भोजन अर्जित करने में असमर्थ है। निस्वार्थ सेवा संस्थान के रोटी बैंक में इस बात को सुनिश्चित किया जाता है केवल ऐसे व्यक्तियों को भोजन दिया जाए जिन्हें वास्तव में भोजन की आवश्यकता है।
अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया हाथरस की जनता ने हमारी रोटी बैंक को बहुत सहयोग किया है जिस कारण हम इतना लंबा सफर पूरा कर पाए हैं।उन्होंने बताया कि हमें गर्व है कि हमारे रोटी बैंक का एक भी अवकाश नहीं होता,चाहें आंधी हो या तूफान, चाहे कोरोना जैसी विषम परिस्थिति हो,रोटी बैंक निरंतर रूप से चला है।
कल 1900 दिन पूरे होने के अवसर पर केक काटकर सभी भोजन लेने वालों को अपने हाथों से केक खिलाया।सभी को उपहार स्वरूप एक डलिया,और साथ में भोजन और हलवा चना भी बांटा गया।
संस्था को ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,सचिव नीरज गोयल,कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल,प्रवक्ता हिमांशु गौड़,मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल,सोशल मीडिया प्रभारी प्रेम पोद्दार,कोऑर्डिनेटर चंद्रप्रकाश अग्रवाल, सहसचिव वैभव अग्रवाल, सहप्रवक्ता सारांश टालीवाल,संस्था सदस्य ध्रुव वार्ष्णेय,शुभम मित्तल,रविन्द्र सिंह,वरुण अग्रवाल, सह कार्यकारणी से अवधेश कुमार,दीपांशु वार्ष्णेय,ऋतिक बंसल, टेकपाल कुशवाह,संतोष कुमार,डॉ रंगेश शर्मा,स्वदेश गुप्ता,विशाल सोनी,दिलीप कुमार,दीपेश सिंघल,निष्कर्ष गर्ग,अमित गुलाटी आदि उपस्थित रहे।