spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यबजट के बाद मंत्रियों पर होली का खुमार: मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष...

बजट के बाद मंत्रियों पर होली का खुमार: मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को लगाया गुलाल, विधायकों ने गाया फाग

छत्तीसगढ़ बजट  की मौजूदा भूपेश बघेल सरकार ने सोमवार को अपना आखिरी बजट पेश कर दिया। कई दिनों से चल रही बजट को लेकर उथल-पुथल कम हुई तो होली का खुमार चढ़ गया। बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होली मिलन समारोह में पहुंच गए। वहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को गुलाल लगाया तो विधायकों ने फाग गाकर जमकर डांस किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत विधानसभा परिसर में विधायक क्लब व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित ‘होली मिलन समारोह‘ में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें अबीर और गुलाल के रंग लगाए।

संसदीय सचिव और विधायकों ने रंग-गुलाल की फुहारों के बीच होली मिलन समारोह में फाग गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर होली का रंग जमाया।

इस बजट अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, चन्द्रदेव राय, यू.डी. मिंज, कुंवर सिंह निषाद, अंबिका सिंहदेव व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments