A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAlia Bhatt ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के ट्रेलर में लो स्क्रीन टाइमिंग

Alia Bhatt ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के ट्रेलर में लो स्क्रीन टाइमिंग

Pragati Bhaarat:

बॉलीवुड की गंगुबाई इन दिनों अपनी आगामी हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी इस फिल्म के ट्रेलर का पिछले काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब जब आखिरकार आलिया भट्ट, गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन स्टारर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, तो फैंस इसमें अभिनेत्री की सीमित स्क्रीन टाइमिंग को लेकर चिंतित हैं। जहां फैंस को ट्रेलर देख आलिया के स्क्रीन टाइम की चिंता हो रही है, वहीं आलिया इसको लेकर जरा भी परेशान नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि अभिनेत्री ने खुद एक इंटरव्यू में बोला है।

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज करने के लिए आलिया भट्ट, गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ साओ पाउलो, ब्राजील में थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने ट्रेलर में अपनी स्क्रीन टाइमिंग को लेकर खुलकर बात की और बताया कि वह क्यों और कैसे चिंतित नहीं हैं। आलिया से सवाल किया गया कि फैंस को लगता है कि ट्रेलर में उनका स्क्रीन टाइम काफी कम रहा है, तो वह इस पर क्या कहना चाहेंगी। आलिया ने कहा, ‘वो तो होगा ही। लेकिन मैं इसको लेकर जरा भी चिंतित नहीं हूं क्योंकि आखिर मैं जो चीज मायने रखती है वो फिल्म में किस लिए और किस किरदार में हैं… यही बात मायने रखती है।’

आलिया भट्ट ने इससे पहले एक इंटरव्यू में आज तक कभी नहीं किए हुए किरदार को पर्दे पर निभाने को लेकर खुलकर बात की थी। अभिनेत्री ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह गर्भवती थीं, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म को कई शेड्यूल्स में पूरा करना पड़ा था। आलिया बोलीं, ‘यह मेरा इंग्लिश हॉलीवुड फिल्म को करने का पहला एक्सपीरिएंस था और मेरे हाथ में काफी काम था क्योंकि मैं पहली बार एक एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रही थी। लेकिन मैं गर्भवती भी थी इसलिए मुझे बहुत सारी चीजों से एक साथ निपटना था। लेकिन उन्होंने इसे मेरे लिए बहुत ही सहज, आसान और आरामदायक बना दिया था। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी क्योंकि यहां मेरे साथ बहुत ही खूबसूरती और अच्छे से व्यवहार किया गया।’

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के रिलीज किए गए ट्रेलर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें फैंस को एक्शन का भरपूर डोज मिलने वाला है। ट्रेलर में गैल गैडोट चार्टर की सदस्य हैं और उन्होंने इसमें राहेल स्टोन की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब सरकारें असफल होती हैं, तो सीक्रेट एजेंसी काम करती हैं। इनके पास सबसे ज्यादा प्रशिक्षित एजेंट होते हैं, जिनका कोई राजनीतिक या किसी राष्ट्र की तरफ झुकाव नहीं होता है। वे अशांत दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम करते हैं।’ इस फिल्म में जहां गैल गैडोट और जेमी डोर्नन लीड में हैं, वहीं आलिया भट्ट इसमें विलेन का किरदार निभा रही हैं।
Om Raut: राघव की भूमिका के लिए क्यों परफेक्ट हैं प्रभास? निर्देशक ने बताया एक्टर को आदिपुरुष के लिए क्यों चुना

टॉम हार्पर द्वारा निर्देशित, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट, आलिया भट्ट और जेमी डोर्नन के अलावा मैथियास श्वेघोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी भी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इससे अलग अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करे तो अभिनेत्री जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह दिखाई देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments