spot_imgspot_imgspot_img
Homeराज्यAmritsar: बीएसएफ ने गिराया अटारी सीमा से घुसा ड्रोन, धनोए कलां के...

Amritsar: बीएसएफ ने गिराया अटारी सीमा से घुसा ड्रोन, धनोए कलां के खेतों में मिले टुकड़े, हेरोइन भी बरामद

Pragati Bhaarat:

बीएसएफ के जवानों ने बुधवार-गुरुवार रात अटारी सीमा पर स्थित गांव धनोए कलां के पास पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। सीमांत गांव इलाका में गश्त कर रही टुकड़ी ने रात करीब सवा दो बजे पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया। इसके तुरंत बाद चलाए सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ ने धनोए कलां गांव के बाहर स्थित खेतों में टूटा ड्रोन बरामद किया। इसके अलावा बीएसएफ ने हेरोइन के दो पैकेट (दो किलो) और अफीम के भी दो छोटे पैकेट बरामद किए।

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ के जवान भारत-पाक सीमा पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सीमांत गांव धनोए कलां इलाका में गश्त कर रहे बल के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में घुसे ड्रोन की आवाज सुनी। बल के जवानों ने ड्रोन की आवाज वाली दिशा में निशाना लगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान ही जवानों ने किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी। इसके तुरंत बाद ही जवानों ने इलाके को घेर लिया और बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया।

सूचना मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सीमांत गांव धनोए कलां के बाहर स्थित खेतों में सर्च अभियान शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे की सर्च के बाद जवानों ने खेत में काले रंग का (क्वाडोकॉप्टर डीजेआई मेट्रिस 300 आरटीके) टुकड़ों में टूटा ड्रोन मिला, जिसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया। सर्च के दौरान एक बड़ा पैकेट भी मिला, जिसके अंदर हेरोइन के दो पैकेट तथा अफीम के भी दो छोटे पैकेट बरामद किए। बीएसएफ ने उक्त दो किलो हेरोइन और करीब 170 ग्राम अफीम को अपने कब्जे में लेने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। धनोए कलां गांव के बाहरवार स्थित खेतों में सर्च अभियान जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments