Home अपराध असद का पोस्टमार्टम: अतीक के बेटे को लगीं दो गोलियां, एक दिल को चीर हुई आरपार, दूसरी सीने से होकर गले में फंसी

असद का पोस्टमार्टम: अतीक के बेटे को लगीं दो गोलियां, एक दिल को चीर हुई आरपार, दूसरी सीने से होकर गले में फंसी

0
असद का पोस्टमार्टम: अतीक के बेटे को लगीं दो गोलियां, एक दिल को चीर हुई आरपार, दूसरी सीने से होकर गले में फंसी

Pragati Bhaarat:

झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शुक्रवार रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम चला। 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि माफिया अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरी गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई।

डॉक्टरों की टीम ने शरीर के भीतर से गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली से ही दोनों की मौत हुई है।

पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here