Home देश Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट का फिनाले से एक हफ्ता पहले कटेगा पत्ता

Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट का फिनाले से एक हफ्ता पहले कटेगा पत्ता

0
Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट का फिनाले से एक हफ्ता पहले कटेगा पत्ता

Pragati Bhaarat:

Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट का फिनाले से एक हफ्ता पहले कटेगा पत्ता

बिग बॉस ओटीटी 2 कई सारे बवालों के बाद अपने फिनाले वीक में एंट्री लेने जा रहा है. लेकिन अभी भी शो में 8 कंटेस्टेंट मौजूद हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि चार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से दो का पत्ता इस वीकेंड का वार पर शो से कट सकता है. लेकिन वह दो कंटेस्टेंट कौन होंगे इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते मनीषा रानी (Manisha Rani) को भर-भरकर वोट्स मिल रहे हैं और वह वोटिंग ट्रेंड में नंबर पर लगातार टिकी हुई हैं.

किसका कटेगा शो से पत्ता?

बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. वहीं वीकेंड का वार आते ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल होने लगी हैं कि इस हफ्ते भी मनीषा रानी (Manisha Rani Bigg Boss) सेफ हैं क्योंकि उनके फैंस भर-भरकर वोट दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो मनीषा के बाद लोगों ने जिया शंकर (Jiya Shankar) को खूब वोट दिए हैं. कहा जा रहा है कि अगर डबल एविक्शन इस हफ्ते होता है तो एलिमिनेशन की गाज अविनाश सचदेवा और जद हदीद पर गिर सकती है. और अगर एक ही सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो वह जद हदीद हो सकते हैं.

एल्विश ने एक्सपोज किया मनीषा और अभिषेक का गेम!

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ऐसे तो बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री ली थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वह शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बन गए हैं. एल्विश यादव को बीते दिन लाइव फीड में मनीषा रानी से बात करते देखा गया था, जिसमें एल्विश ने फुकरा इंसान और मनीषा का गेम एक्सपोज कर दिया था. एल्विश का कहना था, तुम दोनों शाणे नहीं हो लेकिन खुद को दिखाते हो और वह हो भी जाता है क्योंकि सामने वाला बेवकूफ है. तुम शाणे बनते हो क्योंकि तुम क्या दिखाना है क्या नहीं यह जान रहे हो, लेकिन तुम बार-बार यह बोल भी देते हो हम यह नहीं करेंगे क्योंकि यह खराब दिखेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here