spot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCM साहब दे रहे थे बयान, तभी अचानक उनके पैर तक पहुंचा...

CM साहब दे रहे थे बयान, तभी अचानक उनके पैर तक पहुंचा सांप

Pragati Bhaarat:

CM साहब दे रहे थे बयान, तभी अचानक उनके पैर तक पहुंचा सांप

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सुरक्षा में भारी चूक हुई है. दरअसल, बिलासपुर में जब भूपेश बघेल मीडिया को संबोधित कर रहे थे तब अचानक सांप (Snake) उनके पैर के पास तक पहुंच गया. उस समय उनके पास कई मीडियकर्मी और कई अन्य लोग भी थे. इन सबके बीच खड़े सीएम भूपेश बघेल के पैर के नजदीक तक सांप पहुंच गया. सांप को देखते ही वहां मौजूद लोग सहम गए और सोचने लगे क्या करें? उस वक्त सीएम भूपेश बघेल ने जो कहा वो हैरान करने वाला है. आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पैर के पास जब सांप आया तो उन्होंने क्या कहा?

बचपन में जेब में सांप लेकर घूमता था

बता दें कि मीडिया से बात करते समय सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास सांप पहुंच गया. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं मैं बचपन में जेब में सांप लेकर घूमता था. ये कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांप को ना मारने हिदायत दी. सीएम बघेल ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि सांप को जाने दें. इससे डरने की जरूरत नहीं है.

राहुल गांधी के दौरे पर क्या बोले सीएम?

जान लें कि भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर पहुंचे थे और मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने बताया कि सितंबर महीने में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. इसकी तैयारी की जा रही है. राहुल गांधी के आने पर कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन किया जाएगा. लाखों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद हो गई है.

चुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम बघेल

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सीएम भूपेश बघेल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वो लोगों से मिल रहे हैं और कार्यर्ताओं में जोश भर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 3 बार की बीजेपी सरकार को हटाने के बाद कांग्रेस 2018 में सत्ता में आई थी और भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments