A Unit Of Tejas Enterprises
A Unit Of Tejas Enterprises
spot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCongress ने अब तक अडानी को क्या दिया? स्मृति ईरानी ने संसद...

Congress ने अब तक अडानी को क्या दिया? स्मृति ईरानी ने संसद में दी हर जानकारी

Pragati Bhaarat:

Congress ने अब तक अडानी को क्या दिया? स्मृति ईरानी ने संसद में दी हर जानकारी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर अडानी का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी, क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था. इससे आपके वरिष्ठ नेताओं को दुख हुआ था. आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है. राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जवाब दिया और बताया कि कांग्रेस ने अडानी को क्या-क्या दिया.

कांग्रेस ने अब तक अडानी को क्‍या-क्‍या दिया?

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषण का जवाब देते हुए कहा, ‘ये अडानी-अडानी कर रहे हैं तो थोड़ा मैं भी बोल दूं और बता दूं कि फोटो मेरे पास भी है. अडानी इतना ही खराब हैं तो जीजाजी उनके साथ क्या कर रहे हैं.’ स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘पूछना चाहती हूं कि साल 1993 में मुंद्रा पोर्ट ने कांग्रेस की सरकार ने अडानी को जगह दी तब पीएम कौन थे. उस समय कांग्रेस के प्रधानमंत्री थी और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह थे. इन्होंने अडानी को 72 हजार करोड़ रुपये का लोन दे दिया, क्यों दिया? अडानी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ का समझौता अशोक गहलोत के साथ किया. 30 हजार एकड़ जमीन ले ली, क्यों किया?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा, ‘केरल में कांग्रेस की यूडीएफ सरकार के साथ पोर्ट का काम क्यों दिया? जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब अडानी को पोर्ट का काम क्यों दिया? बंगाल में हल्दिया पोर्ट का काम अडानी को क्यों दिया गया? छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अडानी को क्यों काम दिया, जबकि आदिवासियों ने इसका विरोध किया था. अब इसमें बेटा कितना सेट होगा और दामाद को कितना भेंट होगा हम क्या जानें.’

किसी को सेट करो, किसी को भेंट करो: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जमीन कौन-कौन हड़पता है ये सबको पता है. इनका काम ‘किसी को सेट करो, किसी को भेंट करो’ है. आज ये लोकंतंत्र की बात करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘साल 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनाएंगे. इस देश की तिजोरी की चाबी उनकी (राहुल गांधी) माता जी के हाथ में ये हिंदुस्तान नहीं देगा.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments