Home राज्य दिल्ली: नौकरानी ने साथी के साथ मिलकर किया बुजुर्ग महिला का कत्ल, फिर हुई फरार, अब गोरखपुर से गिरफ्तार

दिल्ली: नौकरानी ने साथी के साथ मिलकर किया बुजुर्ग महिला का कत्ल, फिर हुई फरार, अब गोरखपुर से गिरफ्तार

0
दिल्ली: नौकरानी ने साथी के साथ मिलकर किया बुजुर्ग महिला का कत्ल, फिर हुई फरार, अब गोरखपुर से गिरफ्तार

Pragati Bhaarat:

दिल्ली में पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या के केस को 24 घंटे के अंदर सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। मामला बिंदापुर का है जहां 11 और 12 अप्रैल की दरम्यानी रात में एक बुजुर्ग महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ था।

पुलिस को इसकी सूचना 11-12 अप्रैल की रात 2.30 बजे मिली थी। बिंदापुर के ओम विहार इलाके में स्थित महिला के घर पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि महिला मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो शक मृतक महिला की नौकरानी पर गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर नौकरानी और उसके पुरुष साथी को आरोपी मानते हुए अपनी जांच आगे बढ़ाई।

हालांकि पुलिस के लिए इस केस की जांच उस वक्त टेढ़ी खीर बन गई जब पता चला कि मृतक बुजुर्ग के परिवार ने नौकरानी का वेरिफिकेशन नहीं कराया था और न ही उनके पास उसका कोई फोन नंबर आदि है।

इसके बाद पुलिस ने इस केस की जांच के लिए कई टीमें बनाईं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो आरोपियों का पता चल ही गया। पुलिस ने पाया कि आरोपी गोरखपुर पहुंच गए हैं जिसके बाद एक टीम वहां भेजी गई जिसने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसमें दिल्ली पुलिस की मदद यूपी पुलिस ने की। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और ज्यादा जानकारी उसके बाद ही दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here